सिडनी : शनिवार को प्रशांत द्वीप राष्ट्र पापुआ न्यू गिनी में तेज भूकंप आया जिसके बाद यहाँ छोटी सुनामी की स्थिति उत्पन हो गई साथ ही इसके इलाके की बिजली गुल हो गई. फ़िलहाल किसी भी जान माल के नुक्सान की खबर नहीं मिली है. अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण ( USGS ) से मिली जानकारी के अनुसार यह भूकंप 7.9 की तीव्रता वाला था. और यह भूकपं पापुआ न्यू गिनी के तारोन से 46 किलोमीटर दूर 103 किलोमीटर की गहराई में आया था. आपको बता दे की कम गहराई वाले भूकंप की तुलना में ज्यादा गहराई वाले भूकंपो में नुकसान कम होने की संभावनाएं रहती है. USGS ने पहले इस भूकंप की तीव्रता 8 बताई थी. लेकिन बाद में इस तीव्रता को घटा दिया गाया. वही प्रशांत सुनामी केंद्र ने बताया कि प्रशांत द्वीप राष्ट्र के आस पास के इलाको में सुनामी का ज्यादा खतरा है. साथ ही यहाँ के तटीय क्षेत्रो में एक से तीन मीटर ऊँची सुनामी लहरे उठने की सम्भावना है. वही आस पास के द्वीप में सुनामी लहरो की ऊंचाई कम थी. फ़िलहाल अभी तक भूकंप और सुनामी से जानमाल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल अधिकारी लोगो से संपर्क करने में जुटे है. सोलोमन द्वीप के पास 7.8 तीव्रता का आया भूकंप वीडियो : सिडनी में आया बादलो का तूफान...