रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज शुक्रवार (14 अक्टूबर) की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह करीब 5.28 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज की गई है। फिलहाल भूकंप से किसी जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से 65 किलोमीटर दूर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र धरातल से 10 किमी नीचे स्थित था। वहीं, झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सुबह लगभग 5.28 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके कोरिया जिले के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर के सोनहत में जुलाई 2022 में 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके मसहूस किए गए थे। इस दौरान चरचा अंडर ग्राउंड माइंस में एयर ब्लास्ट हुआ था और 5 मजदूर घायल हो गए थे। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के निकट सोनहत में जमीन से 16 किमी की गहराई में था। झगड़े में जख्मी हुआ था हैंडबॉल खिलाड़ी, हो गई मौत पंजाब बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग में मार गिराया गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से भड़की AAP, प्रेस वार्ता कर भाजपा पर साधा निशाना