लेह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शुक्रवार सुबह 11.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई है. अब तक भूकंप के झटकों के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. फिलहाल अधिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 3.2 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप बुधवार दोपहर 2:34 बजे आया था और इसका केन्द्र डोडा में दर्ज किया गया था. इससे पहले पिछले महीने असम में लगातार कई भूकंप के झटके आए थे, हालाँकि इसमें भी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी. आज फिर उछला पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए क्या है कीमत एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी, पहले नंबर पर अंबानी का दबदबा कायम सोने के दामों में आया उछाल, जानिए क्या है नया भाव?