रूद्रप्रयाग में आया भूकंप, डोली धरती

नई दिल्ली। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भूकंप के झटकों का अनुभव हुआ। हालात ये थे कि भूकंप के झटकोें का अनुभव होते ही लोग असहज हो गए और बचने के लिए खुले मैदानों की ओर दौड़ने लगे। मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर में रूद्रप्रयाग मेें भूकंप के करीब 3 झटकों का अनुभव हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 3.2 आंकी गई। भूकंप जमीन में 5 किलोमीटर निचले क्षेत्र में आया था। हालांकि इस मामले मेें जानकारी नहीं मिली है कि भूकंप के कारण कितना नुकसान हुआ।

रूद्रप्रयाग में करीब 6 फरवरी व 7 फरवरी को 5.8 और 3.6 तीव्रता का भूकंप अनुभव हुआ था। त्रिपुरा में भी मध्यरात्रि में भूकंप का अनुभव किया गया था।

ये भी पढ़े -

उत्तराखंड चुनाव में 200 करोड़पति और 91 आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार

ढूढ रहे है स्वर्ग जाने का रास्ता तो ज़रूर जाए भारत के इस आखिरी गाँव में

PM मोदी के बचाव में उतरे अमित शाह, कहा: खून की दलाली वाला बयान भूल गए राहुल गांधी

 

 

 

Related News