बीते अगस्त माह में पूर्व-मध्य रेलवे ने की रिकार्ड कमाई, कमाए इतने रूपए

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे अक्सर अपने घाटों और नुकसान के कारण खबरों में रहती है। मगर रेलवे धीरे धीरे कमाई के नए रास्ते खोजकर अपनी सेहत सुधारने मे लगी है। रेलवे को इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्व-मध्य रेलवे को बिते अगस्त माह में रिकॉर्ड 1588.74 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। बीते साल की समान अवधि में ये आंकड़ा 1367.92 करोड़ रुपये था। यानी इस वर्ष मुनाफे में 16.114 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इस संदर्भ में ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि, 'अगस्त 2019 में ईसीआर ने 1588.74 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।' पूर्व-मध्य रेलवे को अगस्त में माल लदान से 1331.93 करोड़ रुपये, यात्री यातायात से 237.26 करोड़ रुपये एवं अन्य स्रोतों से 19.55 करोड़ रुपये की आय हुई है। पिछले साल अगस्त में ईसीआर को माल लदान से 1134.93 करोड़ रुपये और यात्री यातायात से 218.80 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। वहीं इस अवधि में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे दूसरे स्थान पर रहा।

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे को 1522.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 1517.74 रुपये की आय अर्जित कर पूर्व तटीय रेलवे तीसरे स्थान पर है। सूचना के अधिकार से मिला जानकारी के अनुसार रेलवे को तत्काल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों से भारी आमदनी हुई है।रेलवे को  3,862 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय प्रीमियम तत्काल टिकटों से हुई है। बता दें कि भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्कों में शूमार है। 

इस लैटिन अमेरिकी देश की अर्थव्यवस्था है बदहाल, लोग गरीबी और महंगाई से बेहाल

कश्मीर में भारी निवेश करेंगे अप्रवासी भारतीय, किया यह ऐलान

अब दृष्टिबाधित लोग भी झट से पहचान लेंगे नकली नोट, RBI ने उठाया बड़ा कदम

 

Related News