अगर आपकी उम्र 18 साल पुरी हो गयी हैं और आप मोटरसाइकिल सिखना चाहते हैं। तो तैयार हो जाइएं क्योंकि आज हम आपकों कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से मोटरसाइकिल सीख सकते हैं। लेकिन इसके लिए दो बाते बहुत जरुरी हैं। पहली ये कि आप शाररिक रुप से स्वस्थ हों और दुसरी ये की आपके पास लॉर्निगं लाइसंस हो। अपनाएं कुछ आसान टिप्स- - तनाव ना हो मानसिक रुप से स्वस्थ रहैं मोटरसाइकिल सीखने के लिए आवश्यक है कि आप मानसिक रूप से तैयार हों तथा इस दिशा में प्रयत्न करें। कई बार लोगों को यह कहते सुना है कि "सब कुछ सिर्फ दिमाग में होता है।" - मोटरसाइकिल एकदम सही हों। यदि आपको 20 हॉर्सपावर की मोटरसाइकिल पर नियंत्रण करना नहीं आता तो 100 हॉर्सपावर की मोटरसाइकिल पर सीखने का प्रयत्न न करें। सही मोटरसाइकिल का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। - सुरक्षा का सामान साथ हो- हेलमेट तथा दस्ताने, जूते आदि पहने क्योंकि सुरक्षा बहुत जरुरी हैं। -सुझाव और दिशा निर्देश का ज्ञान हों सुझाव और दिशा निर्देश बहुत जरुरी हैं ये आपको ये आपकी समझदारी में मदद करतें हैं। सीखने का सही स्थान का चुनाव- पहले किसी खाली मैदान में या ऐसे स्थान पर जहाँ अधिक भीडभाड न हो चलाने का प्रयत्न करें। - नियंत्रण को समझना- ब्रेक्स, क्लच, गियर गियर वाली मोटरसाइकिल के ब्रेक, आगे का ब्रेक दाहिनी ओर की हैंडल बार पर होता है, पीछे का ब्रेक दाहिने पैर के पास। क्लच हैंडल बार के बाई ओर स्थित होता है। क्लच को दबाएँ ताकि आप यह जान सकें कि यह कब सक्रिय और कब निष्क्रिय होता गियर शिफ्टर बाईं ओर स्थित होता है तथा पैरों की सहायता से इसका उपयोग किया जा सकता है। सामान्य शिफ्ट पैटर्न में 1 नीचे तथा बाकी ऊपर होते हैं। कुछ मोटरसाइकिलों में 4 गियर होते हैं परन्तु नई मोटरसाइकिलों में 5 या 6 गियर होते हैं। - जरुरी बात इन 8 बिन्दुओं को ध्यान में रखें और मोटरसाइकिल को स्टैंड से निकालें। इस बात का ध्यान रखें कि गियर न्यूट्रल की स्थिति में हो। क्लच को खीचें और स्टार्ट करें। अब गाड़ी को पहले गियर में डालें और बाइक को चलाने के लिए जितनी पावर की आवश्यकता है उसके अनुसार क्लच और एक्सिलरेटर को छोड़ें। - अभ्यास अब जब आप सफलतापूर्वक मोटरसाइकिल चलाना सीख चुके हैं तो अब आपको केवल अभ्यास करना जानिए BS- IV मानक के फायदे, कैसा होगा इसका प्रभाव बीएस 3 वाहनों पर मिल रही 22 से 2 लाख तक छुट, ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक बड़ा परिवार बड़ी गाड़ी, ये है बेस्ट ऑप्शन