खांसी होने पर करे चॉकलेट का सेवन

खांसी होने पर हमलोग दवा लेते है या घरेलु उपायो का इस्तेमाल करते है.ज्यादातर लोगो का ये सोचना होता है की जब सर्दी जुकाम हो तब चॉकलेट का सेवन नहीं करना चाहिए . पर क्या आप जानते है की चॉकलेट का सेवन सर्दी में बहुत फायदेमंद होता है .इसलिए अगली बार जब आपको जुकाम हो तब शहद, अदरक और काढ़ा जैसे घरेलू उपायों को आजमाने से पहले चॉकलेट का उपाय अपनाकर देखें.चॉकलेट खाने से खांसी में राहत मिलती है.

चॉकलेट खाकर खांसी रोकी जा सकती है.अध्ययनों में पाया गया है कि खांसी के मरीज जब चॉकलेट खाते है तो उन्हें दो दिन के भीतर ही राहत मिल जाती है.एक शोध में पाया गया है कि कोकोआ बटर में पाया जाने वाला एक एल्केलाइड थियोब्रोमिन खांसी को कोडीन से बेहतर तरीके से रोक सकता है. कोडीन खांसी की दवा में पाया जाने वाला एक आम यौगिक है.

खांसी में चॉकलेट से आराम मिलता है .शोध कर्ताओ  दावा है कि कोकोआ में मौजूद गुण गले में हुए संक्रमण में आराम पहुंचाते हैं. इसका कारण यह है कि यह कफ सीरप की तुलना में ज्यादा बेहतर तरीके से चिपकता है और बेहतर लेप का काम करता है. इससे संक्रमण में राहत मिलती है. 

जली हुई त्वचा पर करे आलू और गाजर...

Related News