भूलने की बीमारी है तो करे विटामिन B का सेवन

सिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है, जो रोगी की सोचने-समझने, महसूस करने तथा व्यवहार करने की क्षमता को प्रभावित करती है.

निष्कर्षो के मुताबिक, सिजोफ्रेनिया के लक्षणों को कम करने में विटामिन बी की उच्च खुराक बेहद कारगर है, जबकि इसकी कम खुराक उतना कारगर नहीं है. सिजोफ्रेनिया के मरीजों को दिए गए विटामिन तथा मिनरल पूरकों के चिकित्सा परीक्षण के मुताबिक, विटामिन बी का मरीज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उसके लक्षणों में कमी आती है. वर्तमान में इसका इलाज एंटीसाइकोटिक दवाओं के माध्यम से किया जाता है.

इन दवाओं से सिजोफ्रेनिया के मरीजों को शुरुआती कुछ महीनों तक तो लाभ मिलता है, लेकिन पांच साल के अंदर ये दवाएं अप्रभावी हो जाती हैं.विटामिन बी की उच्च खुराक सिजोफ्रेनिया के मरीजों को लक्षणों से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकती है.

ब्लड शुगर में फायदेमंद है करी पत्ते का सेवन

स्किन के लिए फायदेमंद है विटामिन सी

चेहरे पर करे वाटरप्रूफ सनस्क्रीन का प्रयोग

Related News