नई दिल्ली: अर्थशास्त्र से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में आपके काम, नीचे पढ़िए यह प्रश्न- पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ? (A) योजना आयोग (B) वित्त आयोग (C) राष्ट्रीय विकास परिषद (D) केन्द्रीय कैबिनेट उत्तर- राष्ट्रीय विकास परिषद विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष ? (A) 2004 में (B) 2005 में (C) 2006 में (D) 2007 में उत्तर- 2005 में राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ ? (A) 16 अगस्त 1950 (B) 6 अगस्त 1952 (C) 16 अगस्त 1952 (D) 1 अप्रैल 1951 उत्तर- 6 अगस्त 1952 सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ? (A) विप्रो (B) बी. एस. एन. एल. (C) इन्फोसिस (D) रिलायंस उत्तर- विप्रो ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ? (A) औद्योगिक रुग्णता (B) शेयर घोटाला (C) चीनी घोटाला (D) चारा घोटाला उत्तर-चीनी घोटाला सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है ? (A) पेट्रोलियम (B) लघु उद्योग (C) विद्युत् (D) शिक्षा उत्तर- पेट्रोलियम रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था ? (A) अवमूल्यन (B) कर संशोधन (C) कृषि मूल्य नीति (D) भुगतान सन्तुलन घाटा उत्तर- भुगतान सन्तुलन घाटा शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था ? (A) कृषि विपणन (B) कृषि निर्यात (C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (D) कृषि उत्पादन उत्तर- कृषि विपणन नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है ? (A) भारी उद्योग के विकास में (B) बैंक क्षेत्र के सुधार में (C) बीमा क्षेत्र के सुधार में (D) इनमें से कोई नहीं उतर- बैंक क्षेत्र के सुधार में विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है ? (A) चीन (B) कोरिया (C) भारत (D) जापान उत्तर- चीन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. Resume में रखेंगे इन बातों का खास ख्याल तो जल्द मिलेगी नौकरी तृतीय श्रेणी की शिक्षक काउंसलिंग पर शिक्षा राज्य मंत्री का बड़ा बयान AEGCL ने 8 वी पास वालो के लिए निकाली भर्ती