चंडीगढ़: अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालत (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा की सोनीपत सीट से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट कर लिया है. कांग्रेस विधायक पर युमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का इल्जाम है. अब एजेंसी सुरेंद्र पंवार को रिमांड के लिए अंबाला के स्पेशल कोर्ट ले गई है. रिपोर्ट के अनुसार, मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा तकरीबन 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है. हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य आरोपियों के खिलाफ कई FIR दर्ज की थी, जिसके बाद गत वर्ष ED के हाथ में इसकी जांच आई थी. इस साल जनवरी में ED द्वारा INLD से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर दबिश दी थी. एजेंसी इस मामले में पहले ही दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को अरेस्ट कर चुकी है. दरअसल, ED ने इसी साल जनवरी में फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, करनाल, चंडीगढ़ और मोहाली में 20 परिसरों में दबिश दी थी. यह छापेमारी यमुनानगर और हरियाणा के आस-पास के इलाकों में रेत, पत्थरों और बजरी के बड़े पैमाने पर अवैध खनन से संबंधित एक मामले से जुड़ा हुआ था. इस अवैध खनन के काम में दिलबाग सिंह (पूर्व MLA) और मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी शामिल थे. जांच एजेंसी ने हरियाणा पुलिस द्वारा कई FIR और अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के आधार पर अपनी छानबीन शुरू कर की थी. जांच में यमुनानगर जिले में विभिन्न स्क्रीनिंग प्लांट मालिकों और स्टोन क्रशर द्वारा खनिजों के गैर कानूनी खनन और बिक्री का खुलासा हुआ. इसमें उचित ई-रवाना बिल न बनाने या पहचान से बचने के लिए फर्जी कागज़ात बनाने जैसी चोरी की रणनीति शामिल थी. छापेमारी के दौरान ED ने 5.29 करोड़ रुपये कैश, 1.89 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, 02 वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, निवेश से संबंधित दस्तावेज (घरेलू और विदेशी दोनों) और अन्य आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स जब्त किए थे। इसके अलावा परिसर से अवैध हथियार, गोला-बारूद और अतिरिक्त अवैध शराब भी मिली थी. ED ने जनवरी में दिलबाग सिंह र उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को अरेस्ट किया था और अब कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार किया गया है. 'मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा असम, 30% की दर से बढ़ रही आबादी..', डेमोग्राफी चेंज पर बोले सीएम हिमंता सरमा आखिर बांग्लादेश में क्या पढ़ने जाते हैं भारत के छात्र ? वहां हिंसा में 105 मौतों के बाद 245 भारतीय स्वदेश लौटे देश का विदेशी मुद्रा भंडार 666.854 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा