सूरत : चाय बेचने वाले से करोड़पति बने फायनेंसर किशोर भजियावाला की करोड़ों रूपए की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर भजियावाला की 1 करोड़ 16 हजार रूपए की संपत्ती को अटैच कर दिया गया है। गौरतलब है कि किशोर भजियावाला को लेकर जांच की जा रही है उन्हें जनवरी माह में पकड़ा गया था। उन पर आयकर विभाग ने भी शिकंजा कसा था। मिली जानकारी के अनुसार भजियावाला को लेकर आयकर विभाग ने पूछताछ की थी और उनकी करोड़ों रूपए की वसूली की बात सामने आई थी। उन्होंने रूपए ब्याज पर दिए थे और उससे करोड़ों रूपए की वसूली हुई थी। दरअसल भजियावाला को लेकर यह बात कही जाती रही है कि वे चाय बेचते बेचते बड़ी संपत्ती के मालिक बन गए और फिर उन्होंने लोगों को ब्याज पर रूपया देना प्रारंभ कर दिया। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान भजियावाला पर कार्रवाई की थी। उसके कई बैंक में खाते थे। इन खातों की जांच की गई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने किशोर भजियावाला की संपत्ति का आंकड़ा दो हजार करोड़ से भी पार होने की आशंका जताई थी। पंजाब में AAP ने किया नोटबंदी का विरोध नोटबन्दी से तीसरी तिमाही में प्रभावित हुई कम्पनियों को आगे फायदे का भरोसा सरकार का बयान : नही छपेगा 1000रु का नोट