कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गाय तस्करी के मामले में CBI ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल को अरेस्ट कर रखा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो चुकी है। गौ तस्करी के मामले में ED पहले ही मुक़दमे दर्ज कर चुका है। ED इस मामले के एक आरोपी इनामुल हक को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। अब केंद्रीय एजेंसी उस मामले में अनुब्रता मंडल को हिरासत में लेने की प्रक्रिया में है। दरअसल, CBI ने अनुब्रत मंडल और उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को अरेस्ट किया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में ईडी हेडक्वार्टर, CBI से संपर्क में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ED इस मामले में अपनी सक्रियता बढ़ा सकती है। बता दें कि ED मुख्य तौर पर आर्थिक लेनदेन से संबंधित मामलों की जांच करता है। सूत्रों ने बताया कि ED ने पूछा है कि क्या CBI को अनुब्रत मंडल के मामले में आर्थिक लेनदेन से जुड़े कोई सबूत मिले हैं। ED के अधिकारियों ने इस बारे में CBI की टीम से बात की है। सूत्रों के अनुसार, आर्थिक लेनदेन से जुड़ा कोई सबूत मौजूद होने पर ED हिरासत के लिए आवेदन करेगा। अभी तक अदालत में कोई अर्जी दायर नहीं की गई है। बता दें कि, ED ने 2020 में दिल्ली में गाय तस्करी से संबंधित मामला दर्ज किया था। इसलिए अनुब्रत को उस एजेंसी की कस्टडी में लेने के लिए दिल्ली ले जाया जा सकता है। नियमों के अनुसार, यदि ED हिरासत में लेना चाहता है, तो उसे पहले CBI कोर्ट के जज को इसकी जानकारी देनी होगी। चूंकि मामला दिल्ली में है, इसलिए ED को वहां कोर्ट से इजाजत लेनी होगी और यदि अनुमति मिल जाती है, तो संबंधित दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा करने होंगे। फिर अनुब्रत मंडल को अरेस्ट करके दिल्ली ले जाया जा सकता है। कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी, अब इस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने छोड़ा पद 'हमने नहीं माँगा था राहुल गांधी का इस्तीफा..', कांग्रेस में मचे घमासान पर बोले आनंद शर्मा 'अगर बिल संविधान के खिलाफ हुआ, तो साइन नहीं करूंगा..', केरल सरकार को गवर्नर की चेतावनी