CM सोरेन के करीबी के यहाँ ED ने मारा छापा, बरामद हुईं AK-47

रांची: प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में अवैध खनन घोटाले में रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, वे प्रेम प्रकाश नाम के शख्स से जुड़े हुए हैं। छापेमारी के चलते प्रवर्तन निदेशालय को उनके ठिकानों से दो AK-47 बरामद हुई हैं। स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने NIA को इसके बारे में खबर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं। 

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ने यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के पश्चात् कई ठिकानों पर छापा मारा है। झारखंड और बिहार की लगभग 17 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा एवं उनके सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर साहेबगंज, बरहेट, राजमहल एवं मिर्जा चौकी में तलाशी ली थी। तब से प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें जांच में सम्मिलित होने के लिए बुलाया था, किन्तु खराब स्वास्थ्य का कारण बताते हुए वह दो बार नहीं आए। तत्पश्चात, प्रवर्तन निदेशालय ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अवैध खनन से उत्पन्न अपराध की 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता लगाया गया है तथा इस पर काम किया जा रहा है। इससे पहले मई के महीने में संघीय एजेंसी ने PMLA के तहत मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 जगहों पर तलाशी ली थी जिसके बाद 19.76 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसमें IAS पूजा सिंघल एवं उनके सहयोगियों के परिसर भी सम्मिलित थे।

बलात्कार कर बदमाश ने कर दी थी हत्या, अब 15 सालों बाद भाइयों ने लिया ऐसे बदला

सोनाली फोगाट की मौत के पीछे इस शख्स का हाथ, हुआ हैरतंअगेज खुलासा

एशिया कप: रोहित-कोहली और राहुल नहीं.., अकरम ने बताया कौन है सबसे खतरनाक भारतीय बल्लेबाज़

Related News