'ऐसे लोग हमारी पार्टी में न आएं जिन्हें ईडी से डर लगता है': एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्रालयों के आवंटन और ईडी की कार्रवाई पर जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जी दरअसल सबसे पहले उन्होंने मंत्रालय के आवंटन पर बात करते हुए कहा कि, 'राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा। हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं।' इसी के साथ जब पत्रकारों ने सीएम शिंदे से संजय राउत के खिलाफ ईडी कार्रवाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'इसकी जांच चल रही है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे।'

इसी के साथ शिंदे ने कहा कि, 'वैसे लोग हमारी पार्टी में न आएं जिन्हें ईडी से डर लगता है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पहले भी जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ईडी अपना काम कर रही है।' दूसरी तरफ ईडी का कार्रवाई पर NCP नेता अजीत पवार ने कहा कि, 'कई लोगों को ED का नोटिस मिला है। जांच एजेंसियां, चाहे फिर वह ED, CBI, IT या राज्य की एजेंसियां हो, ये सभी शिकायत मिलने पर जांच करती हैं। संजय राउत के मामले में यह बार-बार हो रहा है इसलिए इसके पीछे का सही कारण वही बता सकते हैं।'

आप सभी को बता दें कि आज सुबह संजय राउत के घर ED पहुँच गई थी और उसके बाद संजय राउत ने ट्वीट किया था और लिखा था- 'मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है। मैं मर जाऊंगा, लेकिन शिवसेना को नहीं छोडूंगा।'

सरेआम हुआ AAP के पार्षद का क़त्ल, बदमाशों ने जिम में दी दर्दनाक मौत

राजनीतिक वंशवाद से लड़ना हमारी सबसे बड़ी चुनौती: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

खाई में गिरा उत्तरकाशी से जा रहा बोलेरो वाहन, 2 लोगों की मौत

Related News