ईडी ने मंगलवार को जब्त की 100 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली. ईडी ने मंगलवार को शिकंजा कसते हुए मंगलवार को दो लोगो को गिरफ्तार किया है, और इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सो में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने धनशोधन के दो अलग मामलो में बेंगलुरु से जी. धनजय रेड्डी को और चेन्नई से लियाकत अली को गिरफ्तार किया है. पंजाब में करोड़ो रुपए के आर्टिफीसियल ड्रग रैकेट मामले में 61 करोड़ की अधिक की संपत्ति जब्त की. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में निलंबित आईएस ऑफिसर बाबूलाल अग्रवाल की 36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

बता दे कि ईडी के अनुसार भ्रष्टाचार से कमाए काले धन को सफेद करने के लिए अग्रवाल ने नया रास्ता निकाल लिया था, इसके लिए 446 ग्रामीणों के नाम पर बैंकों में फर्जी खाता खोल लिया था जिसकी जानकारी उन ग्रामीणों को भी नहीं थी. इन अकाउंट में करोड़ो रुपए नकद जमा कराए जाते थे. जिसके बाद 13 फर्जी कंपनियों में इन पैसों को इन्वेस्ट कर दिया जाता था और फिर ये फर्जी कंपनियां एक कंपनी में उस पैसे को निवेश कर देती थीं.

आखिर में आईएएस अफसर अग्रवाल के भाई इन फर्जी कंपनियों के शेयर औने-पौने दामों में खरीद लेते थे जिससे पूरा पैसा सफेद हो जाता था. यही तरीके अपना कर अपराधी अपने काले धन को सफेद कर रहे थे.

 ये भी पढ़े 

राजस्थान मे ED ने एम्बुलेंस घोटाले मे 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की

9 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 14 गिरफ्तार

500 और 1000 के पुराने नोटों के 92 लाख रुपए जब्त

 

Related News