कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने घोषणा की है कि सूबे में शिक्षकों के कुल 14,916 पद सृजित किए जाएंगे, जिसमे से 5,200 पद सृजित किए जा चुके हैं। बाकी के 9,716 पद सृजित किए जाने शेष हैं। दरअसल, सीएम ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि किसी की नौकरी जाए, इसलिए राज्य सरकार नए पद सृजित कर रही है। हालांकि, सभी की नियुक्ति अदालत का आदेश मिलने के बाद की जाएगी। धांधली से हुई नियुक्तियां भी निरस्त की जाएंगी। इस ऐलान के साथ ही ब्रात्य बसु ने नौकरी की मांग कर रहे आंदोलनकारियों से अपना आंदोलन वापस लेने का भी आग्रह किया है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मंगलवार को कहा है कि, 'राज्य सरकार अदालत के आदेश के अनुपालन में हर तरह का काम करने के लिए तैयार है। यदि कोर्ट कहता है कि सभी को नौकरी दी जाए, तो राज्य भी तैयार है।' शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने जानकारी दी है कि ग्रुप सी के अतिरिक्त पद 1,950 हैं। ग्रुप डी के अतिरिक्त पद 6,300 हैं। इसमें से 1,980 पद सृजित किए गए हैं। 4,337 पद सृजित किए जाने शेष हैं। कक्षा IX, X में 1,077 और कक्षा XI और XII में 2,300 शिक्षकों के पद खाली हैं। कुल 9,716 पद सृजित होने हैं। पहले 5,200 पद सृजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि जो नियुक्ति सूची का अनुपालन किए बगैर की गई है। उन्होंने कहा कि, 'कोर्ट की तरह सरकार भी सभी पेचीदगियों को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है।' सर्वे को लेकर जारी विवाद के बीच मदरसे के छात्रों को सम्मानित करेगी योगी सरकार दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट, खतरे के निशान से पार पहुंचा यमुना नदी का जलस्तर 'मुकेश अंबानी का घर वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, तुड़वा देते..', केजरीवाल का Video वायरल