बालो में अलग अलग तरह के कलर्स लगाने से अक्सर बालो के दोमुहे बालो की समस्या हो जाती है. इस कलर्स में कैमिकल्स मौजूद होते है जो बालो को बहुत नुकसान पहुंचाते है. अगर आप भी दोमुहे बालो की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप शहद अंडे का इस्तेमाल कर सकते है. 1-अंडे में फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है. इसके साथ ही अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. अगर आप अपने बालो पर अंडे का हेयर पैक लगाते है तो आपके बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, और साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं. अंडा एक बेस्ट कंडीशनर होता है और बालों पर इसका इस्तेमाल बालो के रूखेपन की समस्या को दूर करके दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है. 2-दो मुंहे बालों पर शहद और दही का पैक लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है. 3-अगर आप बालों को कलर करने के लिए ब्लीच या स्पार्कल लगाते है तो बाल बाल कमजोर और दो मुंहे हो जाते हैं. बालों पर सीमित मात्रा में ही स्टाइल करना चाहिए. और अगर आप अपने बालो पर कोई हेयर स्टाइल बनाते है तो कम से कम 48 घंटों तक बालो को न धोये.क्योंकि अगर अड़तालीस घंटो से पहले बालो को धोएंगे तो बाल टूटने और दो मुंहे होने की ज्यादा संभावना होती है. जानिए क्या है लंबे और खूबसूरत बालो का राज नारियल तेल और कपूर और लौटाएगा आपकी खोयी हुई ब्यूटी इन तरीको से करे अपने लंबे बालो की चाहत को पूरा