लम्बे और खूबसूरत नाखून तो हर लड़की के हाथो की शान होते है. आजकल नेल आर्ट फैशन चल रहा है तो हर लड़की अपने नाखुनो पर अलग अलग तरह का नेल आर्ट करवाती रहती है.पर कभी कभी सही देखभाल ना होने के कारन नाख़ून कमज़ोर होकर टूट जाते है.अगर आप अपने नाखुनो को सुन्दर और मजबूत बनाना चाहती है तो यहाँ दिए गए टिप्स को अपनाये.ये टिप्स आपके नाखुनो की चमक को बहाने के साथ साथ उन्हें मजबूती भी प्रदान करेंगे. 1-अपने नाखुनों को मजबूत बनाने के लिए उनकी मालिश बहुत ज़रूरी है.अपने नाख़ून की मालिश के लिए थोड़े से ओलिव आयल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला ले.अब रोज रात को सोते वक़्त इस तेल से अपने नाखुनो की मसाज करे. 2-आप अपने नाखुनो के लिए सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती है.इसके लिए थोड़े से सेब के सिरके में थोड़ा जैतून तेल और आधा कप बीयर मिला ले.अब इसमें अपने नाखुनो को लगभग 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें और फिर 5 मिनट तक नाखुनों की मसाज करें.इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकती है. 3-अंडा भी आपके नाखुनो को मजबूती प्रदान कर सकता है.सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसका पीला भाग निकाल ले.अब इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाकर मसाज करने से भी फायदा होता है. 4-वैसलीन की मसाज से भी नाख़ून को मजबूत और चमकदार बनाया जा सकता है. 5-अगर आप अपने नाखुनो को लम्बा और मजबूत बनाना चाहती है तो रोज़ाना नारियल के तेल से अपने नाखुनो की मालिश करे. दही और एलोवेरा के इस्तेमाल से बनाये अपने होंठो को गुलाबी ये तरीके रखेंगे आपकी स्किन को हमेशा जवान एलोवेरा से पाए ब्लीच से होने वाली जलन से छुटकारा