काहिरा. मिस्र के पालन चर्च में रविवार को एक चर्च में धमाका हुआ, जिससे कई लोगो घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 21 लोगो की मौत हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, काहिरा के उत्तर में टंटा के नील डेल्टा शहर में हमला हुआ है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस हमले में लगभग 50 लोग घायल हुए है. बता दे कि मिस्र में ईसाई अल्पसंख्यक है. देश की कुल जनसँख्या की लगभग 10 फीसदी हिस्सा है. इन पर बार बार इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया जाता है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हॉल में एक बड़ा विस्फोट हुआ था जिससे आग और धुआं कमरे में फेल गया. घायल लोग के आंत और पैर पूरी तरह से अपने शरीर से अलग हो गए थे. चर्च के अंदर रहने वाली एक और ईसाई महिला ने बताया कि पूरे फर्श और शरीर के हिस्सों में खून फैला हुआ था. प्रेसिडेंट अब्दुल फतह अल सिसी ने आपातकालीन राष्ट्रीय रक्षा परिषद की बैठक का आदेश दिया है. ये भी पढ़े विश्व की सबसे अधिक वजनदार महिला ने घटाया 140Kg वजन अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले मे साध्वी प्रज्ञा और इंद्रेश कुमार को क्लीन चिट सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो धमाके के हमलावर की पहचान हुई