पेशावर आर्मी स्कूल में आतंकी हमला करने वाला एहसानुल्लाह पाकिस्तान जेल से फरार !

इस्लामाबाद: साल 2012 में मलाला यूसुफजई पर हमला करने और 2014 में पेशावर आर्मी स्कूल में आतंकी हमला करने के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान तालिबान का पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान जेल से भाग निकला है। फरार होने के बाद एहसानुल्लाह ने एक ऑडियो क्लिप रिलीज़ किया है। हालांकि, पाकिस्तानी आर्मी या सरकार की तरफ से ऑडियो क्लिप को प्रमाणित नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एहसानुल्लाह एहसान का एक ऑडियो क्लिप प्रकाश में आया था, जिसमें वो 11 जनवरी को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भाग निकलने का दावा कर रहा है। यह दावा करते हुए उसने पाकिस्तान फ़ौज पर वादा न पूरा करने का इल्जाम लगाया। क्लिप में यह कहते सुना गया कि अल्लाह की मदद से, मैं 11 जनवरी, 2020 को पाकिस्तान की जेल से भागने में कामयाब रहा।

आपको बता दें कि अगर यह क्लिप सच निकलती है, तो यह तालिबान के खात्मे के लिए अभियान चला रहे पाकिस्तान के लिये तगड़ा झटका साबित होगा। एहसान ने अपना वर्तमान ठिकाने की जानकारी दिए बगैर कहा है कि वह आने वाले दिनों में जेल में बीते अपने दिनों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देगा। फिलहाल इस ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है।

कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों से समर्थन मांग-मांगकर थका पाकिस्तान, किसी ने नहीं दी तवज्जो

'आज़ादी के लिए जान देने वालों को पैगम्बर के बाद दूसरा दर्जा देता है अल्लाह'

'अज़हर' के एकमात्र वर्ल्ड रिकॉर्ड पर मंडरा रहा खतरा, यह पाक बल्लेबाज़ कर सकता है बराबरी

 

 

 

 

Related News