तेज गति से आ रहे आयशर ने लोगो को रौंदा, 4 लोगो की मौके पर मौत

धार। सोमवार को जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया, जिसके चलते 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को नजदीकी अस्पताल भिजवा दिया था।   

दरअसल सोमवार की रात में तकरीबन 12:00 बजे मुन्नालाल लौधा निवासी धार अपने ट्रेक्टर से गेहु लेकर राजगढ़ की ओर जा रहा था तभी कुछ गेहूं सड़क पर बिखर गये जिसे उठाने के लिए उसने अपने बेटे को फ़ोन कर बुलाया। सड़क पर बिखरे गेहूं उठाने के लिए लवकुश कुछ मजदूरों के साथ पंहुचा था, जिसके चलते ट्रेक्टर को सड़क किनारे लगा कर सभी लोग बिखरे हुए गेहूं उठाने में जुट गए।

उस दौरान इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर तेज गति से आ रहे आयशर ने मुन्नालाल लौधा सहित बेटे लवकुश, नवदीप और अर्जुन राजपूत को अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी आयशर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

समय से पेमेंट न मिलने पर किसानो ने किया प्रदर्शन

चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

52 दिन से लापता युवक की हुई दर्दनाक हत्या, आरोपी ने भी की आत्महत्या

Related News