EICMA 2018 : उठा एक और धाँसू बाइक से पर्दा, महज इस कीमत में जीतेंगी भारतीयों का दिल...

EICMA 2018 का आयोजन इटली के मिलान शहर में किया जा रहा है. आपको बता दें कि EICMA 2018 में प्रतिदिन के तरह की करें और बाइक्स लॉन्च की जा रही है. वहीं अब एक और दमदार गाड़ी से EICMA 2018 में पर्दा उठा है. यहां पर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दमदार फीचर्स के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक को लॉन्च किया गया है. 

दमदार फीचर्स के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक सभी को आकर्षित करने में सखम है. इसके फीचर्स और इसका लुक आपको इस बाइक का दीवाना बना देगा. जापान के कंपनी Kawasaki ने मोटरसाइकल शो में अपनी नई स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2019 Versys 1000 SE LT+ लॉन्च की है. यह बाइक Kawasaki Versys 1000 LT का अपडेटेज वर्जन है.

1,043cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन इस गाड़ी में दिया गया है. वहीं बाइक में 118hp की पावर वाला इंजन आपको आकर्षित करेगा. है जो 102Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस दमदार बाइक का इंजन क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अन्य फीचर्स में एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, क्रूज कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 13.10 लाख रुपये है. 

 

यहां के गांव में अचानक ही लग जाती है आग, दहशत में रहते हैं लोग

EICMA 2018 : पेट्रोल की झंझट खत्म, Harley Davidson ने पेश की बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक

सपने में भी नहीं देखा होगा आपने ऐसा लुक, दीवाना बना देंगी यह कार

बढ़ी बजाज की मुश्किलें, नई पल्सर की तस्वीर लीक, नहीं कोई बदलाव

EIMCA 2018 : TRK 250 ने ली जोरदार एंट्री, 2019 में महाधमाका

Related News