इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2018 शो में हर दिन तर-तरह के वाहन पेश किए जा रहे हैं. वहीं अब एक और धांसू बाइक ने इस दौरान एंट्री ली हैं. बता दें कि इस बाइक का नाम Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक हैं. इस दमदार दमदार गाड़ी से EICMA 2018 में हाल ही में पर्दा उठा है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दमदार विशेषता के साथ Kawasaki Versys 1000 LT स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक सभी को आकर्षित करने में काफी सक्षम है. इसके फीचर्स और कीमत इसे काफी ख़ास बनाते हैं. इसकी विशेषता व इसका लुक आपको इस बाइक का दीवाना बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा. जापान की कंपनी Kawasaki ने मोटरसाइकल शो में अपनी नयी स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2019 Versys 1000 SE LT+ उतारी हैं. बता दें कि यह बाइक Kawasaki Versys 1000 LT का अपडेटेज वर्जन है. इसे काफी पसंद किया जाता हैं. इसमें 1,043cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया है. 118hp की क्षमता वाला इंजन इसमें दिया हैं जो कि 102Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस दमदार गाड़ी की कीमत 13.10 लाख रुपये है. साथ ही इसका इंजन क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. jawa ने 44 सालों बाद की जोरदार वापसी, अब भारत में कदम रख सकती है यह कंपनी यह है Hero का सबसे अनोखा स्कूटर, शुरू हुई बिक्री, जारी हुई शहर वाइस प्राइस 44 साल बाद हिंदुस्तान में Jawa मोटरसाइकिल की जोरदार दस्तक, एक साथ उतारी 3 गाड़ियां फिर दोहराएगा JAWA MOTORCYCLES का इतिहास, आज होगी भारत में पेश इस बाइक की कीमत है 55 लाख रु, हिंदुस्तान में पहली बार होगी लॉन्च