आगरा : ताजनगरी में ईद की रौनक बिखरने लगी है। लोगों में खासा उत्साह है। चांद रात से पहले ही बाजारों में खरीदार उमड़ रहे हैं। वहीं पर्यटकों के लिए भी खुशखबरी है। ईद पर ताजमहल में तीन घंटे तक निशुल्क प्रवेश रहेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया गया है। दरअसल, ईद पर ताजमहल स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है। इसलिए ईद के दिन सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की सड़कें हुई जाम, यात्रियों की भारी भीड़ बंद रहेंगे टिकिट काउंटर जानकारी के मुताबिक एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि अगर चांद दिखने के मुताबिक ईद पांच जून को है तो नमाज के दौरान तीन घंटे प्रवेश निशुल्क रहेगा। चांद दिखने के मुताबिक अगर ईद छह जून को होगी तो सुबह सात से 10 बजे के बीच प्रवेश टिकट नहीं खरीदना होगा। इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहेंगे। केरल में निपाह वायरस को लेकर सतर्क हुआ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बाजारों में नजर आई भीड़ इसी के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में ईद का त्योहार मनाने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। राजामंडी बाजार, तिलक बाजार, सिंधी मार्केट, किनारी बाजार, कश्मीरी बाजार, फुव्वारा, जामा मस्जिद बाजार, लुहार गली, रावतपाड़ा, शिवाजी मार्केट, बिजलीघर में किसी को सलवार सूट खरीदना था तो कोई जूते और चप्पल खरीद रहा था। फड़ बाजारों में महिलाएं और युवतियां आर्टिफिशियल गहने, कपड़ों की खरीद कर रहे थे। दुर्ग में दर्दनाक हादसे के बाद बाइक सवार चार युवकों की मौत नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर को उतारा मौत के घाट योगी कैबिनेट की बैठक में मोटर यान नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी