नई दिल्ली: ज्ञात हो आपको हाल ही में खबर आई थी की गुड़गांव में मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में कुछ बदमाश लूट-पाट कर 33 किलो सोना लेकर भाग गए थे. वही उनकी तलाश में जुटी पुलिस ने 8 लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों में से 2 आरोपी इंजीनियर हैं. साथ ही पुलिस ने इन लुटेरो के पास से 90 फीसदी माल बरामद किया है बता दे आपको राजधानी दिल्ली के सटे गुङगांव स्थित एक मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े 7-8 बदमाश घुस गए थे, वही उन्होंने कंपनी के गार्ड सहित 2 अन्य ग्राहकों पर चाकू से हमला किया था और 6 सदस्यों को बंधक बनाकर 33 किलोग्राम सोना व 5 लाख रुपए की नकदी लूट ली थी वही सीसीटीवी में कैद उन बदमाशो की फोटो से पुलिस को सुराग हाथ लगा और उन बदमाशो को धरदबोचा वही इस लूट की वारदात को सुलझाने के बाद पुलिस ने बताया कि, इन बदमाशो के आईकार्ड को ट्रेस करके इनका पता किया, आरोपी ने बताया कि उसने यह लूट वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को कुछ बड़ा गिफ्ट देने के लिए की थी. फ़िलहाल आठो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है बीजेपी कार्यकर्ता चला रहे सेक्स रैकेट कोहरे की चपेट में आकर 8 लोगो की मौत दिल्ली में दुकानदार की गोली मारकर हत्या