थमा पहले दौर का चुनाव प्रचार, वोट के लिए मची कश्मकश

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में आज पहले दौर का चुनावी प्रचार थम जाएगा। दरअसल पश्चिमी उत्तरप्रदेश मेें 73 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग होगी। गौरतलब है कि इस बेल्ट में लगभग 26 प्रतिशत मतदाता हैं। इसका कारण है कि हिंदू और मुस्लिम का नारा यहां पर जमकर चला। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चुनाव के पूर्व पार्टी द्वारा पूर्ण प्रयासों के साथ वोटिंग की जा रही है।

इस दौरान धर्म,जाति और विकास की बातें हो रही हैं। बड़े पैमाने पर नेता अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार प्रसार मेें लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 73 सीट पर मतदान होगा। मतदान के लिए मतदान दलों ने अपनी तैयारी कर ली है। मतदान दलों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा हो चुका है तो दूसरी ओर नेताओें द्वारा अपने वोटबैंक को भुनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नेता विकास की बात तो कर रहे हैं मगर इसके साथ ही हिडन एजेंडे के तौर पर धर्म की बात कर रहे हैं इतना ही नहीं वे जाति को लेकर भी मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। कांग्रेस मुस्लिम वोटबैंक को भुना रही है तो भारतीय जनता पार्टी हिंदू वोट बैंक को भुनाने में लगी है।

ये भी पढ़े -

विद्या बालन, जया बच्चन और डिंपल करेंगी सपा का प्रचार

भाजपा सत्ता में आई तो भर्तियों को लेकर जांच होगी और योग्य को नौकरी दी जाएगी

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं 50 फीसदी आरक्षण

 

 

 

Related News