16 लाख पेपर ट्रेल मशीनें खरीदेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनज़र नई पेपर ट्रेल मशीनों की खरीद को लेकर तैयारी कर ली है। ये मशीनें ईवीएम मशीनों में लगाई जाऐंगी। चुनाव आयोग द्वारा 16 लाख पेपर ट्रेल मशीनों की खरीदी की जाएगी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा। चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक उपक्रम ईसीआईएल और बीईएल को इस मामले में आशय पत्र जारी कर दिया गया।

इसके करीब दो दिन पूर्व केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3173.47 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से 1615000 वोटर वेरिफाईड पेपर आॅडिट ट्रेरल वीवीपीएटी यूनिट की खरीदी किए जाने को स्वीकृति दे दी। इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ेगी और वोटर जान सकेगा कि उसने जो बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को मत गया है। इससे चुनाव निष्पक्ष होंगे। इस प्रक्रिया में लगभग दो वर्ष लग सकते हैं।

MCD चुनाव : 2 बजे तक 33 फीसदी वोटिंग, केजरीवाल ने कहा : कई जगह EVM में खराबी

MCD चुनाव : 12 बजे तक 22.67 फीसदी वोटिंग, केजरीवाल ने कहा : कई जगह EVM में खराबी

हाई कोर्ट ने MCD चुनावों में VPPAT ईवीएम के इस्तेमाल की अर्जी खारिज की

MCD चुनाव : 2 बजे तक 33 फीसदी वोटिंग, केजरीवाल ने कहा : कई जगह EVM में खराबी

 

 

 

Related News