आयोग की सिफारिश एक उम्मीदवार को ना लड़ने दिया जाये दो सीटों पर चुनाव

नई दिल्‍ली: हाल में चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय से सिफारिश की है. जिसमे कहा गया है कि एक उम्मीदवार को दो सीटों पर चुनाव नही लड़ने दिया जाये. चुनाव आयोग ने केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेजे अपने चुनाव सुधार प्रस्‍तावों में इस बात का उल्लेख किया गया है,. जिसमे कहा गया है कि एक उम्मीदवार के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के नियम में बदलाव किया जाये. साथ ही उन उम्‍मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाये जिनकी सार्वजनिक देनदारियां हैं. वही जो पार्टिया चुनाव नही लड़ती है उनको भी हटाने की बात कही है. 

चुनाव आयोग ने चुनाव में हो रहे खर्च के बारे में भी जिक्र किया है. जिसमे विधानसभा और विधान परिषद के उपचुनाव में राशि 5 लाख तो लोकसभा उपचुनाव में यह राशि 10 लाख रुपए खर्च के लिए तय होना चाहिए. वही उपचुनाव में खर्च स्वयं उम्मीदवार द्वारा वहन करने के बारे में कहा गया है.

आपको बता दे कि देश में कई जगहों से  एक उम्मीदवार को दो सीटों पर चुनाव के लिए उतारा जाता है. जिसके चलते अगर इस नियम में बदलाव किया गया तो अब कोई भी दो जगहों से चुनाव नही लड़ पायेगा. 

काले धन पर चुनाव आयोग चिंतित, चुनाव न लड़ने वाली पार्टियों के नाम हटेंगे

Related News