लखनऊ: पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव परिणाम लगभग सामने आ चुके है जिसमे कुछ जगहों को छोड़कर हर जगह भारतीय जनता पार्टी जीत की और अग्रसर है, ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी भारी जीत दर्ज की है, किन्तु बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर EVM मशीन में छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिसमे उन्होंने विधानसभा चुनाव रद्द कराकर फिर से चुनाव करने को लेकर भी अमित शाह और पीएम मोदी पर निशाना साधा था. किन्तु चुनाव आयोग ने मायावती की इन बातो को खारिच कर दिया है. चुनाव आयोग ने मायावती की शिकायत पर कहा है कि उनके EVM में खराबी के आरोप गलत है. वोटिंग मशीन के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़खानी नहीं की गयी है. मायावती ने आरोप लगाया था कि EVM पर लोगों ने चाहे किसी भी दल के निशान पर बटन दबाया हो लेकिन EVM ने सिर्फ BJP को ही वोट दिया. सपा के 'अखिलेश' को इन्होंने 688 वोट से दी मात मेरठ में BJP के लक्ष्‍मीकांत वाजपेई को मिली करारी हार मायावती के आरोप पर सरकार को ईवीएम की जाँच करना चाहिए - अखिलेश यादव