लोकसभा चुनाव: दुसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, सियासी दलों में खलबली

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होने वाली वोटिंग की नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दी है. इस चरण में 13 प्रदेशों की 97 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की साइन वाली अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही इस चरण में वोटिंग वाली सीटों के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. 

भाजपा के 'चौकीदार' अभियान पर सपा-बसपा का हमला, अखिलेश-माया ने दागे ट्विटर तीर

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 17वें लोकसभा चुनाव के लिए  निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी की थी. देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है. अधिसूचना के मुताबिक, इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारिख 26 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होने वाली है और नाम वापस लेने की आखिरी तारिख 29 मार्च है.

ममता बनर्जी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

इस चरण में तमिलनाडु की तमाम 39 लोकसभा सीटों के अलावा बिहार की 40 लोकसभा में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ सीट, कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, महाराष्ट्र की 48 में से 10 सीट और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिए मतदान होगा. इस को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने दूसरे चरण की वोटिंग वाली सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. 

खबरें और भी:-

प्रियंका की गंगा यात्रा पर सीएम योगी का कटाक्ष, कहा अब तो मानेंगी साफ़ हुई गंगा

भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा रोज फेशियल करवाती हैं मायवती, खुद को कहती हैं जवान...

गोवा सीएम का पदभार सँभालने के बाद बोले प्रमोद सावंत, कहा- पर्रिकर ही लाए थे राजनीति में

Related News