भोपाल : छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी की एकपक्षीय कार्रवाई करने पर भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। असल में, छिंदवाड़ा में बुधवार को एक रैली में जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उड़ने की परमीशन नहीं दी गई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने कहा- बंगाल में दीदी (ममता बनर्जी) के बाद दादा (कमलनाथ) भी रोकेंगे, ये मैंने नहीं सोचा था। पीएम मोदी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, BJP को कहा भागती जनता पार्टी शिवराज ने दी चेतावनी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने चेताते हुए कहा- हेलिकॉप्टर से रोकोगे तो कार से जाएंगे, कार रोकोगे तो पैदल जाएंगे। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंचे। उनके साथ प्रभात झा, रामपाल सिंह और रामेश्वर शर्मा भी थे। शिवसेना-भाजपा भाई-भाई, प्रचंड बहुमत से जीतेगा एनडीए - सीएम फडणवीस कुछ ऐसा बोले थे शिवराज जानकारी के मुताबिक चौहान ने कहा- साज़िश के तहत मेरी उमरेठ में सभा को नहीं होने दिया गया। हमने कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग चुनाव आयोग से की है। शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह के प्रचार के लिए गुंडमंडी से उमरेठ जाना था, लेकिन हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई। इसके बाद शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू बताते हुए कहा, 'ए पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे, तब तेरा क्या होगा। ग़ाज़ीपुर में गरजे अमित शाह, कहा बुआ-भतीजा और राहुल बाबा देश को सुरक्षित नहीं कर सकते वाराणसी लोकसभा सीट: मोदी लहर के आड़े नहीं आएंगी प्रियंका, ये कांग्रेसी नेता देगा पीएम को टक्कर सतपाल सत्ती का विवादित बयान, कहा- बाजू काटकर हाथ में थमा देंगे...