बिजली, पानी पर नोटबंदी का नहीं असर

लखनउ :  यूपी में बिजली, पानी और टैक्स आदि पर नोटबंदी का असर नहीं होगा। इसके चलते लोग चलन से बाहर हुये नोटों का उपयोग बगैर कोई रोक टोक कर सकेंगे। हालांकि इसकी अवधि 24 नवंबर तक ही रहेगी, लेकिन यूपी सरकार के इस आदेश से लोगों को राहत अवश्य मिली है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने बीते दिनों ही पांच और एक हजार रूपये के नोटों को बंद कर दिया है। यूपी की अखिलेश सरकार ने अपने राज्य के लोगों को यह कहा है कि वे 24 नवंबर तक बिजली, पानी और भवन कर का भुगतान करने के लिये पुराने नोटों का उपयोग कर सकते है। सरकार ने व्यापारियों के लिये भी टैक्स और पेनल्टी भरने के लिये पुराने नोटों का उपयोग करने की छूट दे दी है।

हालांकि यह बात अलग है कि केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही आवश्यक सेवाओं में पुराने नोटों को 24 नवंबर तक चलाने के लिये निर्देश जारी कर चुकी है। लेकिन यूपी की सरकार ने अपने आदेश जारी नहीं किये थे, इसके चलते लोगों को परेशानी आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि पुराने नोटों का उपयोग होने से राजस्व में बढ़ोतरी हो गई है।

CM अखिलेश का विवादित बयान, अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है काला धन

Related News