पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के वजह से हाहाकार मचा हुआ है. लोगों के मरने की संख्या रोज-रोज बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन का पालन भी देखने को मिलता है और धज्जियां उड़ाते लोग भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जंगली जानवर इंसानी शोर-शराबा कम होने के वजह से निकलने लगे है बाहर. यहां तक कि अब तो एक और वीडियो सामने आया है, इसमें तो हाथियों ने इंटरनेशनल बॉर्डर ही पार कर दिया. जब हाथी बॉर्डर पार कर रहे थे तो एक बीएसएफ जवान वहां बैठा था, उसने वीडियो शूट किया. वो बोल रहा था, ‘चार्ली 39 टू कंट्रोल, मामा आ रहा है, छोटा या बड़ा विक्टर को अभी मत भेजना. ’ बता दें की बीएसएफ ने खुद अपने ट्विटर पेज पर यह वीडियो शेयर किया है. इसमें वो लिखते हैं, ‘चार्ली 39 टू कंट्रोल, मामा आ रहा है, छोटा या बड़ा विक्टर को अभी मत भेजना. ’ यह वीडियो गारो हिल्स, मेघालय का है. हालांकि ट्वीट के अनुसार, जवान ने हाथियों को मामा आदर से संबोधित करते हुए कहा. अब तक इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. जवान का हाथी को मामा कहना लोगों को काफी पसंद आया है. सड़क पर फेंका कचरा तो छोटे बच्चे ने सिखाया ऐसा सबक इस फ्रिज को देख याद आ जाएंगे पुराने दिन जब पुलिसवालों के साथ इस डॉग ने पूरा किया पुशअप्स चैलेंज, वायरल हुआ वीडियो