जबरा लेकर आया 8 घंटे की बैटरी वाला हेडसेट

दिल्ली: गैजेट निर्माता कंपनी Jabra ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडसेट Elite 45e नाम से आज लॉन्च कर दिया है. यह Jabra Elite 25e का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है और इसे भी नेकबैंड डिजाइन के साथ ही तैयार किया गया है. नेकबैंड डिजाइन वाले इस हेडसेट में अमेजन अलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और ऐपल सिरी जैसे वायस असिस्टेंट के लिए वन टच एक्सेस डाला गया है.

 

कंपनी ने इस वायरलेस ईयरफोन्स हेडसेट की कीमत 7499 रूपए है और इसे 22 जून, 2018 से क्रोमा, अमेजन और जबरा ऑथोराइज्ड रिटलेर्स के यहां से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को यह  टाइटेनियम ब्लैक, कॉपर ब्लैक और गोल्ड बेज कलर ऑप्शन में मिल सकेगा.

 

 इस कंपनी का दावा है कि यूजर्स हैडसेट्स के साथ बिलकुल नॉइस फ्री में कॉल कर सकते हैं. इसमें जबरा साउंड तकनीक है जिसकी मदद से कॉल के दौरान शोर कम हो जाता है और एक अच्छी आवाज में बात आराम से कर सकते है. कंपनी के अनुसार इस हेडसेट को सिंगल चार्ज के बाद लगातार 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. जबरा इस हेडसेट के साथ दो साल तक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट वारंटी दे रही है, जिसके लिए ग्राहकों को जबरा साउंड प्लस ऐप में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

नाचने पर मजबूर कर देंगे यह स्पीकर्स

MIUI10 वर्जन रिलीज हुआ शाओमी के मोबाइल के लिए

नोकिया 7 प्लस में यूजर्स को आ रही है यह समस्या

 

Related News