नई दिल्लीः केन्या के एलिउड किपचोगे ने मैराथन के लिए दो घंटे के समय की परंपरा को तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया। ओलिंपिक चैंपियन एलिउड ने वियना पार्क में हुए मैराथन में एक घंटे 59 मिनट 40.2 सेकंड का समय लेकर 42.195 किमी की मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले भी सबसे कम वक्त दो घंटे एक मिनट 39 सेकंड में मैराथन पूरी करने का रिकॉर्ड इनके ही नाम था, जो उन्होंने 2018 में बर्लिन में बनाया था. एक कार और 41 पेसमेकर्स के साथ दौड़ते हुए किपचोगे ने यह समय निकाला। वह दो साल पहले इटली में ऐसा करने से चूक गए थे. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करने वाला पहला इंसान हूं. मैं सभी को प्रेरित करना चाहता हूं. हम इस दुनिया को खूबसूरत और शांतिपूर्ण बना सकते हैं. मेरी पत्नी और तीन बच्चे यहां है और मैं उनके लिये बहुत खुश हूं. किपचोगे ने 2.50 मिनट पर किलोमीटर अपनी स्पीड बना रखी थी. हालांकि इतिहास रचने के बाद भी किपचोगे का यह समय विश्व रिकॉर्ड नहीं है. जिस तरह से रेस को रखा गया था, इंटरेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन ने इसे विश्व रिकॉर्ड के रूप में मान्य नहीं किया है। ओलिंपिक में 100 साल पूरे होने के अवसर पर यह करेगा आईओए National Open Athletics Championships : जयपुर की कचनार ने जीता कांस्य पदक ATP Doubles Ranking : एशिया के नंबर एक खिलाड़ी बने दिविज शरण