टेस्ला के 'रॉकेट' से अमीरी के शिखर पर एलन मस्क, महज 24 घंटे में कमाए रिकॉर्ड 2,71,577 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। यह मुकाम हासिल करने वाली टेस्ला अमेरिका की छठी कंपनी बन गई है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक का उछाल देखा गया। इससे कंपनी के CEO एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में 36.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई। यह किसी भी उद्योगपति की नेटवर्थ में एक दिन में हुई अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 289 अरब डॉलर पहुंच गई है।

सोमवार को दो सकारात्मक खबरों से टेस्ला के शेयरों में तेजी आई और यह 12 फीसदी की बढ़त के साथ 1025 डॉलर पर बंद हुआ। Hertz ने  100,000 टेस्ला कारों को अपने बेड़े में शामिल करने का ऑर्डर दिया है। वहीं, Morgan Stanley ने टेस्ला के शेयर की टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,200 डॉलर कर दी है। शेयरों में तेजी से टेस्ला का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। हालांकि यह विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी एप्पल (Apple) से आधी से भी कम है। बता दें कि Apple का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर है। वहीं, ताजा वृद्धि के साथ मस्क अमीरी की दौड़ में ऐमजॉन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से कहीं आगे निकल गए हैं। 

बता दें कि इस साल मस्क और बेजोस कई दफा विश्व के सबसे बड़े रईस की रेस में एक-दूसरे को पछाड़ चुके हैं। किन्तु हाल के दिनों में मस्क कहीं आगे निकल चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 289 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। इस साल उनकी नेटवर्थ 119 अरब डॉलर बढ़ी है। दूसरी तरफ बेजोस की नेटवर्थ 193 अरब डॉलर है। इस तरह मस्क की नेटवर्थ बेजोस से 96 अरब डॉलर अधिक है। टेस्ला का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है, किन्तु जिस तरह से मस्क की नेटवर्थ बढ़ रही है, उससे वह विश्व के पहले ट्रिलिनेयर (Trillionaire) बन सकते हैं। यानी उनकी नेटवर्थ आने वाले समय में 1 लाख करोड़ डॉलर पहुंच सकती है। 

Morgan Stanley के एनालिस्ट Adam Jones का कहना है कि मस्क की कंपनी SpaceX में विकास की जबरदस्त संभावनाएं हैं। यही कारण है कि मस्क के विश्व के पहले ट्रिलिनेयर बनने की संभावनाएं बढ़ गई है। अनुमानों के अनुसार, मस्क के पास टेस्ला के 20 फीसदी शेयर हैं।

पेट्रोल-डीजल को लेकर आई अच्छी खबर, जानिए आज का भाव

टाटा संस के साथ राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने किया इतने हजार करोड़ के शेयर खरीद का समझौता

कश्मीर में जेएसडब्ल्यू स्टील स्थापित करेगा स्टील प्लांट

Related News