मुंबई : मुंबई में इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई। बता दे कि फ्लाईट में आतंकी संगठन आईएसआईएस के समर्थन में नारेबाजी की गई थी, जिसके बाद विमान में अफरा-तफरी का महौल रहा। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। विमान लैंड हो जाने तक यात्री दहशत में रहे। गौरतलब है कि इंडिया की फ्लाइट आईजी 089 डी में आईएसआईएस के समर्थन में नारेबाजी की गईं, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिग करवाने की उद्घोषणा की। इस दौरान विभिन्न यात्रियों की सांसे थम गईं। विमान जैसे ही हवाईअड्डे पर उतरा ऐसे में उन्होंने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाईट के यात्रियों को सुरक्षित उतार लया गया। अभी फ्लाईट की जांच जारी है। पुलिस द्वारा आईएसआईएस के समर्थन में नारेबाजी की गई और उसे पकड़ लिया गया। अब इस मामले में यात्रियों और संबंधितों से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि उक्त फ्लाईट दुबई से कालीकट के लिए निकली थी। इस व्यक्ति ने आईएसआईएस के समर्थन में नारेबाजी प्रारंभ कर दी थी। इसके बाद फ्लाईट की आपात लैंडिंग करवाई गई।