पणजी : तिरूवनंतपुरम से दोहा जा रहे कतर एयरवेज के विमान के कमांडर के उड़ान के दौरान बीमार हो जाने पर इस विमान को आपात स्थिति में गोवा हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा. उधर, कतर एयरवेज ने उड़ान क्यूआर 507 के ‘को- पायलट’ द्वारा विमान को सुरक्षित रूप से उतारने की पुष्टि की. इस घटना के बारे में हवाई अड्डा निदेशक बी सी एच नेगी ने बताया कि कतर एयरवेज के पाइलट के बेचैनी महसूस करने का संदेश मिलने के बाद विमान ने आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी . सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद विमान को शनिवार सुबह सात बजे गोवा हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. जबकि दूसरी ओर कतर एयरवेज के बयान में कहा गया कि हमारे पायलट के बीमार हो जाने से इन हालात में विमान को पास के गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया जहां हमारे प्रशिक्षित फर्स्ट ऑफिसर ने विमान को सुबह सात बजे से पहले सुरक्षित रूप से उतार लिया. वहीँ इस प्लेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक राहत विमान गोवा के लिए रवाना किया गया.जो शाम करीब साढ़े पांच बजे दोहा में उतर गया. यह भी देखें कतर में रहकर पाकिस्तानी महिलाऐं बदल रही हैं जिंदगी जेट एयरवेज की फ्लाइट में मच्छरों की बाईट