नई दिल्ली: IPL 2021 के शेष 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE में होंगे. ये बड़ी खुशखबरी तो पहले ही आ चुकी थी. किन्तु अब इन मैचों में दर्शकों का शोर भी सुनाई देगा. क्रिकबज के अनुसार, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक अधिकारी ने कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस के साथ स्टेडियम में दर्शकों के एंट्री को मंजूरी मिलने की खबर की पुष्टि की है. रिपोर्ट के अनुसार, IPL के 31 मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति केवल उन्हीं फैंस को होगी, जिन्हें कोरोना का टीका लग चुका होगा. हालांकि, इन शर्तों के बाद भी बड़ा जनसैलाब स्टेडियम में जुट सकता है. क्योंकि, UAE की एक बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड से संबंधित एक अधिकारी ने बताया कि, ''स्टेडियम के कुल क्षमता के 50 फीसद दर्शकों को ही एंट्री की अनुमति होगी.'' अधिकारी ने यह भी कहा कि 31 मैचों के लिए दर्शकों की एंट्री को मंजूरी देना BCCI और ECB के लिए भी हिचकिचाहच वाली बात नहीं होनी चाहिए. वहीं, BCCI के कुछ अधिकारी UAE के लिए रवाना हुए हैं, जहां वो व्यवस्था को अंतिम रूप देने को लेकर ECB और UAE सरकार से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे. खबरों के अनुसार, भारत से आने-जाने पर लगे बैन के चलते BCCI के अधिकारियों को UAE जाने के लिए विशेष इजाजत लेनी पड़ी थी. अनुमान है कि वो सभी चार्टर फ्लाइट से UAE के लिए रवाना हुए. ICC ने बुलाई अहम बैठक, टी-20 वर्ल्ड कप पर हो सकता है फैसला कोरोना को मात देकर घर लौटे 91 वर्षीय मिल्खा सिंह, पत्नी अभी भी ICU में BCCI का बड़ा ऐलान, UAE में होंगे 'IPL 2021' के बाकी बचे मुकाबले