दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा ​: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों मारे गए, हालांकि इसमें दो पुलिस कर्मी भी शहीद हुए हैं, जबकि तीन जवान घायल हैं. शहीद जवानों में निर्मल नेताम और एक गोपनीय सैनिक सुखराम शामिल हैं. इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया.

अधिकारियों के अनुसार नक्सली गतिविधि की सूचना पर पुलिस दल ग्राम बर्रेम डोरेपारा के जंगल पहाड़ी पर पहुंचा. पुलिस दल को वहां देख नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस फायरिंग में पांच नक्सली ढेर हो गए.

इस दौरान पुलिस को मौके से हथियार भी बरामद हुए. मौके से दो एके 47 और एक एसएलआर बरामद होने की खबर भी मिली है. बता दे कि मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली में से एक के सर पर आठ लाख रूपए का तथा एक के सर पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित है.

VIDEO : होली के जश्न में पुलिस वाला करने लगा हवाई फायर, अचानक गोली लगने से मौत

होली के दिन दो गुटो में खुनी संघर्ष, अंधाधुंध फायरिंग में एक फौजी सहित 3 की मौत

पाक सैनिकों ने किया सीजफायर का उल्लंघन

Related News