जम्मू कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू: देश में हो रहे आतंकी हमलों से अब देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा चौकस हो गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि देश के जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लगातार ही बम विस्फोट किए जा रहे हैं। इसके अलावा बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

'कमल संदेश यात्रा' योगी ने दिखाई हरी झंडी, कहा चुनावी राज्यों में भी पहुंचे इसका सन्देश

यहां बता दें कि ये मुठभेड़ शोपियां के जैनपोरा के रेबन इलाके में हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जाल बिछाया और उन्हें सफलता मिली है। वहीं जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही और फिर सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। 

श्रीहरिकोटा से लांच किया गया जीसेट-29 तय कक्षा में पहुंचा, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों ने अपना कब्जा करके रखा है और ये कई क्षेत्रों में लगातार ही बम विस्फोट और गोलीबारी करते रहते हैं। वहीं बता दें कि कश्मीरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से दोनों आतंकियों के शव को बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है साथ ही मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गई है। 

खबरें और भी

राम मंदिर पर फिर देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान, कहा राम के लिए भीख मांगनी पड़ रही

गुजरात: सड़क दुर्घटना में हुई एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

लालू की हालत नाज़ुक, डॉक्टर ने कहा तलाशना होगा दूसरा विकल्प 

Related News