बॉलीवुड में अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने वाली लता मंगेष्कर अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित थीं और उसके बाद उन्हें निमोनिया भी हो गया था। हालाँकि वह निमोनिया से ठीक हो गईं थीं लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं थी। आपको बता दें कि अब उनके निधन के बाद दुनियाभर के लोग सदमे में है। हाल ही में उनके निधन पर राजनेताओं और सेलेब्स ने दुःख जताया है। इस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। उन्होंने लता मंगेशकर के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'I consider it my honour that I have always received immense affection from Lata Didi। My interactions with her will remain unforgettable। I grieve with my fellow Indians on the passing away of Lata Didi। Spoke to her family and expressed condolences। Om Shanti।' वहीं उनके अलावा योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर लिखा है- 'स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!' उन्ही के साथ नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा है- 'Lata Didi’s songs brought out a variety of emotions। She closely witnessed the transitions of the Indian film world for decades। Beyond films, she was always passionate about India’s growth। She always wanted to see a strong and developed India।' इस तरह के कई ट्वीट हैं जो किये गए हैं और लोग लता मंगेशकर को याद किया जा रहा हैl लता मंगेशकर से मिलने पहुंची आशा भोसले, बहार आकर बताया कैसी है तबियत नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, सदमे में हैं दुनियाभर के लोग इस मशहूर एक्ट्रेस के लिए गाना गाने को तैयार नहीं थीं लता मंगेशकर, जानिए क्यों?