क्या आप जानते है? हिन्दू ग्रन्थ रामायण, श्रीमद् भगवत गीता पुराणों आपको पड़ने एवं सुनने से कैंसर नहीं होता बल्कि कैंसर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है. कैंसर एक खतरनाक बीमारी है बहुत से लोग इसको खुद दावत देते है. बहुत मामूली इलाज करके इस बीमारी से काफी हद तक बचा जा सकता है. अक्सर लोग खाना खाने के बाद ''पानी'' पी लेते है. खाना खाने के बाद ''पानी'' खून में मौजूद कैंसर का अणु बनने वाले सेल्स को आक्सीजन पैदा करता हैं. जो धीरे-धीरे पनपने लगते है. हिन्दू ग्रंथों में साफ-साफ बताया गया है कि खाने से पहले 'पानी' पीना ''अमृत'' है. खाने के बीच में 'पानी' पीना शरीर कि 'पूजा' है. खाने से ख़त्म होने के पहले 'पानी' पीना औषधि है. खाने के बाद 'पानी' पीना बीमारियों का घर है. बेहतर है कि खाना ख़त्म होने के कुछ देर बाद ही पानी पियें. ताकि आप हमेशा स्वस्थ रहें. अपने जीवन में कुछ नियमो एवं संस्कारों को अपनायें उन पर अमल करें और अपने जीवन को सुखमय बनायें. मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता.