Energizer की बात जब भी सामने आए तो सब जानते हैं कि Energizer दुनियाभर में बैटरी मैन्युफैक्चर के लिए फेमस है. लेकिन यह कंपनी अब स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी अपने नए फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में पेश करेगी. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने 'Ultimate' सीरीज स्मार्टफोन की डिटेल पहले ही जारी कर दी है. आइए जानते है इन फोन के बारे में.... Energizer Ultimate U620S Pop: Ultimate U620S Pop में फ्रंट में ड्यूल लेंस ((16-मेगापिक्सल और 2-megapixel) फ्रंट कैमरा सिस्टम मिलेगा. साथ ही आपको बता दें, यह स्मार्टफोन के टॉप एज पर होगा. जबकि यह बेजल डिस्प्ले के साथ आएगा. जहां इसमें 6.2-inch FullHD+ डिस्प्ले मिलेगी. इसमें कंपनी पावर के लिए 3,200mAh बैटरी दे सकती है. Energizer Ultimate U630S Pop: Ultimate U630S Pop में ड्यूल लेंस फ्रंट कैमरा सिस्टम मिल सकता है. साथ ही जिसका पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का हो सकता है. इस फोन में MediaTek's Helio P22 chipset के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज कंपनी देगी. जबकि इसे 6.3-inch HD+ पैनल के साथ उतारा जाएगा. पावर के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. खतरे की घंटी हो सकता है 5G नेटवर्क, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा आज ही कर लें अपना सारा डाटा सेव, जल्द Google+ पर लग जाएगा ताला फेसबुक को लगा तगड़ा झटका, Snopes ने छोड़ा साथ... अब नए और धाकड़ अवतार में आएगी 2019 Bajaj Pulsar 180F, लीक हुई कई जानकारियां