ऊर्जा हेल्प डेस्क का होगा संचालन, महिलाओं की सहायता के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे

उज्जैन/ब्यूरो। विदित है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले मे प्रत्येक थाने में प्रथक से महिला शिकायतकर्ताओं के लिए ऊर्जा हेल्प डेस्क का संचालन किया जाना है। इसी तारत्म्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) डॉ. इंद्रजीत बाकलबार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26.09.22 को उज्जैन के कुल 08 थानों(चिंतामन, कोतवाली, खाराकुआ, देवासगेट, पंवासा, नरवर, कायथा, महिदपुर रोड) में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया जाकर संचालन प्रारंभ किया गया।

ऊर्जा डेस्क का उद्घाटन उक्त 08 थानों मे थाना क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षकगण/उप पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद मीणा (अनुभाग माधवनगर) , श्रीमति सुरभि मीणा(अनुभाग जीवाजीगंज) , श्री ओ.पी मिश्रा(अनुभाग कोतवाली), श्री संतोष कोल (अनुभाग महिदपुर)* द्वारा रिबन काटकर किया गया उद्घाटन के पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ऊर्जा डेस्क से समस्त संसाधनों (टेबल, कुर्सी, बिस्तर,शौचलय एवं अन्य आधुनिक संसाधन) को चैक किया गया ।

ऊर्जा हेल्पडेस्क का उद्देश्य महिलाओं के साथ के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाना व रोकथाम करना है इसके अलावा प्रत्येक थाने में महिला अधिकारी प्रभारी के रूप में कार्य करेगी जिससे महिला शिकायत कर्ता की निसंकोच अपनी शिकायत बात महिला अधिकारी को कह सके। मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है घरेलू हिंसा के संबंध में जहां एक और कानून एवं नियमों को कठोर बनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर प्रभावित महिलाओं की सहायता एवं क्षतिपूर्ति के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।

हजारों युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दी परीक्षा

महिला अपराध व मानव दुर्व्यापार की रोकथाम पर हुई चर्चा

उज्जैन में होगी मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

Related News