कुलदीप से डरा इंग्लैंड ले रहा मशीन का सहारा

इंग्लैंड: पहले मैच में कुलदीप यादव की फिरकी में फंसने के बावजूद इंग्लैंड ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है. यहाँ पर क्रिस जोर्डन ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से हम सफेद गेंद के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक मैच, एक हार से हमारा आत्मविश्वास खत्म नहीं होगा. आप फिर भी सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. सबसे पहले तो इंडिया की और से कुलदीप यादव का अच्छा स्पैल था और इसके बाद लोकेश राहुल ने काफी अच्छी पारी खेली वे जीत के हकदार थे.’’

आज के मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि इंग्लैंड कुलदीप और युजवेंद्र चहल का सामना कैसे कर पाता है. इस पर जोर्डन ने कहा, ‘‘हम बिलकुल भी भयभीत नहीं हैं स्पिन खेलने को लेकर हमारे ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं  आगे इन्होने कहा 2015 से स्पिन के खिलाफ हमारा रिकार्ड बेहतर है और हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं.’’

 

बता दें कि कुलदीप के डर से इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी मशीन ‘र्मिलन’ के साथ अभ्यास किया जिसका इस्तेमाल पिछली बार 2005 एशेज श्रृंखला से पहले शेन वार्न की स्पिन के खिलाफ तैयारी के लिए किया गया था. जोर्डन ने कहा कुलदीप एक अलग तरह का स्पिनर और कभी कभी उसकी गेंद को समझना काफी मुश्किल हो जाता है.

आज सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

जानिए दूसरे मैच से पहले केएल राहुल ने क्या कहा

क्रिकेट और अन्य खेलों में वैध होगी सट्टेबाजी !

 

Related News