यूरो 2016 की हार से सबक सीखा- एरिक डियेर

रूस:  आज से फीफा में फाइनल की दौड़ शुरू हो चुकी है. जिसमे आज पहला मुकाबला फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा और कल इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया से होगा. इसी बीच इंग्लैंड के मिडफील्डर एरिक डियेर ने कहा है कि यूरो 2016 में आइसलैंड से शर्मनाक हार के बाद अपनी गलतियों से सबक सीखने का फायदा इंग्लैंड को विश्व कप में मिला है और वह सेमीफाइनल से आगे जाना चाहते हैं.   

साथ ही इन्होने आगे कहा है अतीत की नाकामियों को भुलाते हुए इंग्लैंड की युवा टीम ने मैदान पर शानदार खेल दिखाया है. कोलंबिया के खिलाफ अंतिम 16 के मुकाबले में निर्णायक पेनल्टी पर गोल करने वाले डियेर ने कहा,‘‘ आइसलैंड से हार के बाद हमें पता था कि बदलाव करने होंगे.  हमने कई बदलाव किये क्योंकि हम उसको दोहराना नहीं चाहते थे ’’ 

इसी बीच मिडफील्डर एरिक डियेर ने कहा,‘‘ हम उसकी भरपाई विश्व कप में ही कर सकते थे. हमने अपने प्रदर्शन को बढ़ाया है लेकिन अभी मंजिल तक नहीं पहुंचे हैं. हमारी जीत की भूख अभी खत्म नहीं हुई है’’ उन्होंने कहा,‘‘ उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. आगे कहा हम आत्ममुग्धता का शिकार नहीं हुए हैं और हमारी नजरें सेमीफाइनल पर है’’

जन्मदिन विशेष: वो गलती न सुधरती तो सुनील 'गावस्कर' नहीं मछुआरे होते

टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई-मोर्गन

पाक़िस्तान से हार के बाद मैक्सवेल कर रहे अपनी इज्ज़त नीलाम

 

Related News