नई दिल्ली: इंग्लैंड के फ़ास्ट बॉलर टॉम करैन (Tom Curran) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. अब उनकी निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकटों पर टिकी हुईं हैं. टॉम करेन IPL की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलेंगे. टॉम करेन ने कहा है कि वे कोहली और रोहित दोनों के फैन हैं. किन्तु जब हाथ में गेंद होगी तो वे इन दोनों को अपनी काबिलियत से आउट करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि रोहित-कोहली विश्व स्तर के बल्लेबाज़ हैं. एक गेंदबाज के रूप में यह मेरे लिए अपनी रणनीति लागू करने और उनकी जगह अपनी योग्यताओं पर ध्यान देने की बात है. यह बेहतरीन चुनौती होगी, जिसके लिए मैं तैयार हूं.’ टॉम से जब सवाल किया गया कि क्या वे आईपीएल को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से मंच के तौर पर देख रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट में कोई भी मैच खेलूं, मुझे लगता है कि उसका असर पड़ता है, बड़ा हो या छोटा. मैं अधिक आगे की नहीं सोच रहा और एक बार में एक मुकाबले पर ही ध्यान देना चाहता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि मैं जब भी मैदान पर उतरूं तो खुद में सुधार कर सकूं.’ Ind Vs NZ: पहले टेस्ट में भारत को मिली हार पर भड़के कपिल देव, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल IPL 2020 को लेकर तैयारियां तेज़, 27 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी में प्रैक्टिस करेगी राजस्थान रॉयल्स ट्रम्प की फिसली जुबान, सचिन को कह दिया 'सुचिन'