इंग्लैंड खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL खेलने से किया इनकार

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और टाइमल मिल्स सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने लाहौर में PSL फाइनल खेलने से इंकार कर दिया है. वही पाकिस्तान उन्हें फाइनल में खिलाने के लिए लुभावना बोनस दे रहा है. बता दे पाकिस्तान PSL फाइनल लाहौर में करना चाहता है और क्रिकेट जगत को यह दिखाना चाहता है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना सुरक्षित है.

वही उनको उस वक़्त झटका लगा जब इंग्लैड टीम के खिलाड़ियों ने 10000 डॉलर से 50000 डॉलर के बीच अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार कर दिया. 

सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि पीटरसन और टाइमल मिल्स के अलावा क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने, पेशावर जल्मी के डेविड मालन, क्रिस जोर्डन और इस्लामाबाद यूनाईटेड के ड्वेन स्मिथ, सैमुअल बद्री, ब्रेड हैडिन, शेन वाटसन, बेन डकेट ने भी अपनी फ्रेंचाइजियों से कहा है कि वो लाहौर जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते है.

गुरमेहर कौर विवाद पर बोले खेल मंत्री विजय गोयल, अपने खिलाड़ियों पर देश को गर्व है

विराट की किस्मत ने दिया साथ, तीसरी बार मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड

लहौर में कराये जाने वाले पीएसएल को इमरान खान ने कहा पागलपन

Related News