नई दिल्ली: आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के ख़त्म होने के बाद न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया है. रोंची एक ऐसे खिलाडी है जो न्यूजीलैंड टीम में खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाडी रह चुके है. बताते चले रोंची 2008 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच खेल चुके है, वही 2013 में वह न्यूज़ीलैंड टीम से जुड़े, इन्होने न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच 85 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले है, रोंची ने 2015 में हुए वर्ल्डकप के फाइनल में कीवी टीम की तरफ से खेला था. रोंची ने 4 टेस्ट में कुल 319 रन बनाए है, इन्होने 85 वनडे खेले है जिसमे 1397 रन बने है, साथ ही इन्होने 32 टी-20 मैच खेले है जिसमे 359 रन अपने खाते में जुड़े है. रुचि ने विकेट कीपिंग के दौरान टेस्ट मैचों में पांच, वनडे में 117 और टी-20 में 29 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है, वनडे मैच में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 170 रन रहा है, यह इनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र शतक है. यह शतक उन्होंने 2014-15 में डुनेडिन में श्रीलंका के खिलाफ 99 गेंदों में बनाया था.